उत्तर प्रदेश सरकार  |  Government of Uttar Pradesh

सोलर रूफटॉप पावर प्लांट (ऑफ-ग्रिड) सरकारी/अर्धसरकारी भवन

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी संस्था/विभाग द्वारा संयंत्र की लागत धनराशि वहन करने की दशा में डिपोजिट के अन्तर्गत ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लान्ट संयंत्रों की स्थापना का कार्य कराया जाता है। बैटरी बैंक सहित स्थापित होने वाले इस संयंत्र से विद्युत कटौती के समय 4-6 घण्टे बैकअप की प्राप्ति होती है।

यूपीनेडा द्वारा निविदा के माध्यम से निम्नानुसार दरें निर्धारित की गई है। जो माह-फरवरी/मार्च 2026 तक वैद्य हैः-

क्र.सं. संयंत्र क्षमता (किलोवाट में) प्राप्त मूल्य सहित जीएसटी (ए.एल.एम.एम. सूचीबद्ध डीसीआर) (रु. प्रति किलोवाट) प्राप्त मूल्य सहित जीएसटी (ए.एल.एम.एम. सूचीबद्ध नॉन-डीसीआर) (रु. प्रति किलोवाट)
1 1 कि.वा. to 10 कि.वा. 106000 97000
2 11 कि.वा.to 50 कि.वा. 99000 92000
3 51 कि.वा. to 75 कि.वा. 97000 90000

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल सोलर ऑफ ग्रिड संयत्रों की स्थापना का प्रगति विवरण निम्नवत है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सीएचसी/पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थलों, विधायक निधि/सांसद निधि आदि कार्यों हेतु सम्बन्धित विभागों से प्राप्त धनराशि के विपरीत कार्य सम्मिलित हैः-

क्र.सं. मद कुल कार्यादेशित संयंत्रों की संख्या क्षमता(कि.वा.) कार्य पूर्ण कार्य प्रगति पर
1 विभिन्न विभाग 581 2126 359 222
पृष्ठ पर अंतिम बार अद्यतन किया गया :