अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण

जनहित गारन्टी अधिनियम 2011

Description Name Designation Whatsapp Number E-mail
Government Level Nodal Officer Mr. Rajendra Kumar Deputy Secretary 9454412354 rajendra.12354@gov.in
Shri Atmanand Pradhan Review Officer 9151990179 atmanand.90179@gov.in
क्र० सं० संबंधित बिन्दु वांछित सूचना
1 जिन सेवाओं की प्रासंगिकता या औचित्य न रह गया हो तो उनको विलोपित किये जाने, आवश्यकतानुसार कतिपय सेवाओं में संशोधन/ परिमार्जन कि जाने तथा अन्य आवश्यक, प्रासंगिक एवं औचित्यपूर्ण सेवाओं को जोड़े जाने का प्रस्ताव। उ० प्र० सरकार द्वारा अधिसूचित जनहित गारण्टी अधिनियम-2011 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की सेवायें अधिसूचित नहीं है। यूपीनेडा द्वारा कार्मिकों के देयकों से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित को किया जा रहा है।
2 पदाभिहित अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी, द्वितीय अपीलीय अधिकारी, पुनरीक्षण अधिकारी तथा विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी का नाम, फोन 2 नं० व ई-मेल का विवरण। 1. श्री नरेंद्र सिंह, वरि०परि०अधि०-2
मोबाईल नं० 9415609094
E-mail: ho_nks@rediffmail.com
2. श्री अजय़ कुमार-I, वरि०परि०अधि०-1
मोबाईल नं० 9415609005<>
E-mail: ho_ajai@rediffmail.com
3. श्री आर0पी0 सिंह, वरि०परि०अधि०-1
मोबाईल नं० 9415609014
E-mail: ho_rps@rediffmail.com
3 अधिसूचित की गयी सेवाओं के विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जाने की सूचना। शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी।