अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण

काम वितरण

Sr.No. Officers's Name Designation Contact No. Work Distribution Emil-ID
1 श्रीमती प्रियंका द्विवेदी वित्त एवं लेखाधिकारी 9415609004 बजट, लेखा, आडिट ho_fao@rediffmail.com
2 श्री आर.पी.सिंह वरि.परि.अधि-1 9415609014 सौर ऊर्जा तथा बायो ऊर्जा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण केन्द्र, प्रभारी भवन, प्रभारी वाहन, स्टोर टेलीफोन, प्रोटोकाल एंव आईआरईपी संबंधी कार्य। ho_rps@rediffmail.com
3 श्री अजय कुमार (प्रथम) वरि- परि- अधि-1 9415609005 बायोगैस, बायो ऊर्जा बायोमास से संबंधित समस्त कार्य एवं कुक स्टोव संबंधी कार्य एवं जैव ऊर्जा संबंधी कार्य सोलर रूफटाप निजी आवासों पर ग्रिड कनेक्टिड रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट संबंधी कार्यो का क्रियान्वयन
- ग्रीन हाईड्रोजन पालिसी से संबंधित कार्य।
ho_ajai@rediffmail.com
4 श्री राकेश अग्रवाल वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-1 9415609016 कम्पोनेंट-ए एवं कम्पोनेंट-सी, सोलर पी.वी. पम्प का समस्त कार्य, सोलर लालटेन, श्रम विभाग के अंतर्गत स्थापित होने वाली सोलर होम लाईट संबंधी कार्य। सांसद/विधायक संदर्भो हेतु नोडल अधिकारी बी.आर.जी.एफ./एस.ए.डी.पी.
- जन सूचना अधिकारी/आरटीआई एवं आईजीआरएस संबंधी कार्य।
- लघुजल विद्युत संबंधी कार्य, विकलांग जन प्रकरणों के नोडल अधिकारी संबंधी कार्य।
- ऊर्जा संरक्षण के समस्त कार्यो का समन्वय जनपदों में डी.एस.एम. संबंधित समस्त कार्य एवं कम्प्यूटर शाखा संबंधी समस्त कार्य। वाह्य सहायतित परियोजनायें प्रभारी नियोजन संबंधी समस्त कार्य बजट मानीटरिंग मासिक बैठकें लोक सभा एवं विधान सभा प्रश्न संबंधी कार्य एवं प्रचार संबंधी समस्त कार्य प्रेस कान्फ्रेंस एवं एरियाज संबंधी कार्य।
- ई0सी0बी0सी0 से संबंधित समस्त कार्य।
- प्रभारी डी.डी.जी. मिनी ग्रिड एवं क्लीन स्कूल एपीएफसी एल.ई.डी. लाईट (ऊर्जा संरक्षण), बैट्री चालित वाहन तथा सिटीजन चार्टर सम्बन्धी कार्यक्रम का कार्य प्रभार।
ho_rka@rediffmail.com
5 श्री अजय कुमार (द्वितीय) वरि.परि.अधि-2 9415609006 रेस्को मोड/कैप्टिव/सरकारी व अद्र्व सरकारी भवनों पर रूफटाप सोलर पावर पलान्ट (आन-ग्रिड) की स्थापना संबंधी कार्य।
- सोलर होम लाईट कार्यक्रम।
-डिपाजिट वर्क, सोलर आर0ओ0 प्लाण्ट, आफ ग्रिड सौभाग्य योजना
-डीसेन्ट्रलाइज्ड डिस्ट्रीब्यूटेड जनरेशन डी.डी.जी., पवन ऊर्जा एवं स्मार्ट सिटी संबंधी कार्य सोलर/अक्षय ऊर्जा शाप आश्रम पद्धति विद्यालय, ऊर्जा काम्पलेक्स, सोलर फैन्सिंग, बीएडीपी आई स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना का क्रियान्वयन संबंधी कार्य। सोलर थर्मल ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित वर्ष 2015-16 से पूर्व के लोहिया आवासों में तथा वर्ष 2015--16 के पूर्व के जनेश्वर मिश्र ग्रामों व मछुआ आवासों में पावर पैक की स्थापना संबंधी कार्य।
ho_ajay@rediffmail.com
6 श्री संजय वरि.परि.अधि.-2 9415609032 सोलर स्ट्रीट सोलर हाईमास्ट, सोलर सिटी संबंधी कार्य, प्रभारी प्रशासन संबंधी कार्य। सर्फेस हाईड्रों कैनेटिक्स एनर्जी संबंधी कार्य। ho_sanjayspo@rediffmail.com
7 श्री नरेन्द्र सिंह वरि.परि.अधि-2 9415609094 सोलर पार्क, बुन्देलखण्ड सौर ऊर्जा लि. लखनऊ सोलर पावर डवलपमेंट कारपोरेशन लि0 एवं टुस्को लि0 संबंधी कार्यो का क्रियान्वयन। कैपेक्स मोड एव सोलर पालिसी यूटिलिटी स्केल ग्रिड कनेक्टिड सोलर पावर प्लाण्ट 24×7 (Power For all) संबंधी कार्यो का समन्वय आरपीओ बुन्देलखण्ड पैकेज एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्य आरईसी एवं गैर आवासीय ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफटाप के नेट मीटरिंग संबंधी कार्य। प्रभारी वार्षिक अनुरक्षण अनुश्रवण सेल संबंधी कार्य। सोलर चार्जिग स्टेशन, माइक्रोफाईनेन्सिग एवं वाह्य सहायतित परियोजना संबंधी कार्य एवं पावर ट्रेडिंग लाइसेंस तथा नवीन तकनीक से संबंधित कार्य यथा हाइड्रोजन फ्यूल सेल का भी सम्पादन। ho_nks@rediffmail.com
8 श्री टीका राम परियोजना अधिकारी चिनहट (प्रशिक्षण केन्द्र) 8004949089 मा. मंत्री जी, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग , उ.प्र.शासन के साथ नोडल अधिकारी के रूप में कार्य के साथ-साथ प्रभारी प्रशिक्षण केन्द्र के निर्देशन में प्रशिक्षण एवं अन्य कार्य एवं प्रभारी लेखा, प्रशिक्षण केन्द्र का कार्य। ho_chinhat@rediffmail.com