उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण
निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु प्रायः निजी ⁄ सरकारी भवनों‚ औधोगिक प्रतिष्ठानों एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान भवनों से डी़०जी०सेट का उपयोग किया जाता है। यह डी०जी०सेट किलोवाट क्षमता से लेकर मेगावाट क्षमता के होते है। ऐसे भवनों की छतों पर रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टाइक पावर प्लान्ट्स की स्थापना कराये जाने की दशा में इन सयंत्रों से उत्पादित ऊर्जा का उपयोग बिल्डिंग में उपभोक्ताओं द्वारा किया जा सकता है तथा सरप्लस ऊर्जा होने कि दशा में उक्त को ग्रिड में इंजेक्ट किया जा सकता है।
ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पीवी पावर प्लाण्ट से नेट मीटरिंग के आधार पर कार्य कर सकते है। उपभोक्ताओं द्वारा डिस्कॉम को नेट मीटर रीडिंग के अनुसार भुगतान किया जा सकता है।