इस योजना के अन्तर्गत मंत्रालय से स्वीकृत डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुसार बायोगैस संयत्रों
से उत्पादित गैस से जनरेटर चलाकर 3 से 250 किवा. क्षमता के संयत्रों की स्थापना डेयरी
आदि स्थलों पर करायी जाती है। संयत्र का निर्माण लाभार्थी द्वारा कराये जाने के पश्चात
मंत्रालय द्वारा इस हेतु अवरोही क्रम में रू.40,000/- से रू.30,000/- प्रति किवा. अनुदान
रिइम्बर्समेट बेसिस पर अनुमन्य किया जाता है। लगभग 150 पशुओं से 85 घनमी. क्षमता के
बायोगैस संयत्र की स्थापना करायी जा सकती है जिससे 10 कि.वा. क्षमता का 100 प्रतिशत
बायोगैस चालित जनरेटर सेट चलाकर प्रतिदिन 100 यूनिट विद्युत ऊर्जा एवं 267 टन उच्च
गुणवत्ता की जैविक उर्वरक की प्राप्ति होती है जिसकी लागत लगभग रू.16.00 लाख आती है।
संयत्र का निर्माण लाभार्थी द्वारा कराये जाने के पश्चात मंत्रालय द्वारा इस हेतु अवरोही
क्रम में रू.40,000/- से रू.30,000/- प्रति किवा. अनुदान रिम्बर्समेंट बेसिस पर अनुमन्य
किया जाता है। लगभग 150 पशुओं से 85 घनमी. क्षमता के बायोगैस संयत्र की स्थापना करायी
जा सकती है जिससे 10 कि.वा. क्षमता का 100 प्रतिशत बायोगैस चालित जनरेटर सेट चलाकर
प्रतिदिन 100 यूनिट विद्युत ऊर्जा एवं 267 टन उच्च गुणवत्ता की जैविक उर्वरक की प्राप्ति
होती है जिसकी लागत लगभग रू.16.00 लाख आती है।