अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण

राष्ट्रीय बायोगैस उर्वरक प्रबन्धन कार्यक्रम (एनबीएमएमपी)



इस योजना के अन्तर्गत मंत्रालय से स्वीकृत डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुसार जैसे दीनबन्धु, केवीआईसी अथवा अनुमन्य प्रीफैब्रीकेटेड बायोगैस संयत्रों की स्थापना घरेलू ईधन की पूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा जैविक उर्वरक उत्पादन हेतु 2 से 6 घनमी. क्षमता के फैमिली साईज बायोगैस संयत्रों का निर्माण इण्टर प्रोन्योर मोड में यूपीनेडा द्वारा ग्राम्य विकास विभाग एवं केवीआईसी के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2010-11 से कराया जा रहा है। सामान्य जाति के लाभार्थीयों हेतु केन्द्रांश के रूप में रू.9000/- तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को रू.11,000/- का अनुदान दिया जा रहा है अवशेष लागत लाभार्थी द्वारा वहन की जाती है। 2 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयत्र की लागत लगभग रू.22,000/- प्रति संयत्र होती है तथा संयत्र से 5 व्यक्तियों के दोनों वख्त का खाना बनाने एवं 1 लैम्प 4 से 5 घंटे प्रतिदिन जलाया जा सकता है तथा 6 टन उच्च गुणवत्ता की जैविक खाद प्रतिवर्ष प्राप्त होगी इस संयत्र से प्रतिवर्ष लगभग 18 एलपीजी सिलेण्डरों के समतुल्य ऊर्जा प्राप्त होगी।